Munna Sai Arrah शहर के न्यू एरिया बाबू बाजार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
आरा शहर के न्यू एरिया बाबू बाजार में शुक्रवार को हरदिल अजीज समाजसेवी संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना साईं की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनको याद कर लोगों की आंखे नम हो गयी। लोग उस समय भावूक हो गये, जब उनको छोटे-छोटे बच्चों ने श्रद्धांजलि दी।
ढाई सौ गरीबों के बीच फूड्स पैकेट, मास्क व साबुन का किया गया वितरण
Munna Sai Arrah- इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि मुन्ना साईंं हरदिल अजीज थे। हर शहरवासियो के दिलों में बसते थे। कोई भी सामाजिक कार्य व दीनदुखियों की मदद करने कार्य हो वे हमेशा आगे रहते थे। पूण्य तिथि के मौके पर ढाई सौ गरीबों के बीच फूड्स पैकेट, मास्क व साबुन का वितरण किया गया।
पढ़ें-घर में मिला युवक का शव-दुर्गन्ध आने पर परिवार वालों को हुई जानकारी
मुन्ना साईं के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
Munna Sai Arrah-संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना सांई की पूण्यतिथि के मौके पर काफी संख्या में लोगो ने अपनी श्रद्वांजलि व्यक्त की। श्रद्धाजंलि देने वालो में प्रो. बलराज ठाकुर, प्रो. दिनेश कुमार सिन्हा, सरफराज अहमद, पत्रकार भीम सिंह ‘भवेश’, मृत्युंजय कुमार सिन्हा, प्रशांत रंजन, मिथिलेश कुमार, कृष्ण कुमार, शमशाद प्रेम, आशुतोष पांडेय, सोनू सिंह, डब्लू कुमार, व्यवसायी नेता चन्द्रभानू गुप्ता, अमित केसरी, धीरज कुमार, रेडक्रास की डाॅ. विभा कुमारी, संगीत शिक्षक डाॅ. वेद प्रकाश सागर, बाला जी, अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता ‘बंटी’, अभय विश्वास भट्ट, सुरेंद्र सागर, बब्लू सिंह, सुनील सिंह, राजदेव यादव उर्फ फौजी, सुभाष सिंह, रामेश्वर सिंह, राम सुन्दर दूबे, भरत कुमार, सोनू राय, कुंदन सिंह, अधिवक्ता विजय भारती, संदीप सिंह, झुला सिंह, अधिवक्ता डी. राजन, यदुनन्दन कुमार उर्फ गोपी, राजू कुमार, जितेंद्र प्रसाद, अंजय कुमार, रविंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, सौरभ कुमार, सिम्मी श्रीवास्तव, सुचित्रा नाथ, अंशुल कौल, पम्मी कुमारी, सबिता कुमारी, पंकज कुमार,. मो. तन्नु, मो. सब्बीर, मो. फैज, समीर अख्तर, दीनानाथ मिश्रा, सुरेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में लोग ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धाजंलि सभा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया।
पढ़ें-बापू के ऐतिहासिक भोजपुर आगमन को सौ वर्ष हुए पूरे
पढ़ें-एनकाउंटर में मारा गया हीरो बनने की राह पर चल पड़ा मोस्ट वांटेड कुख्यात छोटू मिश्रा