पीरों अनुमंडल क्षेत्र में भी बंद की गयी पांच दुकाने
डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर दुकानों को किया गया बंद
आरा।जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने निर्देश का उल्लंघन करने के विरुद्ध आरा के कुंदन स्टोर समेत छह दुकाने अगले 7 दिनों के लिए बंद कर दिया है। कोरोना को लेकर अनलॉक-2 के निर्देशों के पालन हेतु राज्य सरकार से विभिन्न निर्देश प्राप्त हो रहे हैं, जिसमे निर्णय लिया गया है कि अनलॉक-2 के प्रावधान 31 जुलाई 20 तक लागू रहेंगें।
प्राप्त निर्देश के निमित्त भोजपुर जिला स्तर से धावा दल का गठन करते हुए आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंड निर्धारण/जुर्माना राशि की वसूली एवं आवश्यकतानुसार सम्बंधित प्रतिष्ठान/ वाहन को प्रतिबंधित करने हेतु प्रस्ताव जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा मांगा गया था।
Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद
निर्देशों का पालन नहीं करने एवं आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
इसी क्रम में अनुमंडलाधिकारी पीरो ने आरजू इलेक्ट्रॉनिक, रौनक शुद्ध शाकाहारी होटल, मनोरमा इलेक्ट्रॉनिक्स, होटल जनता, शर्मा ऑटो एवं अनुमंडलाधिकारी सदर ने आरा के कुंदन स्टोर, टिंकू चूड़ी दुकान, संगम इंटरप्राइजेज, मानसी फैशन हाउस, सुपर बाजार कपड़ा दुकान एवम कैम्पस फैशन हाउस को निर्देशों का पालन करते नही पाते हुए प्रस्ताव भेजा था। सम्यक विचारोपरांत जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा अगले सात दिनों तक उक्त दुकानों को बंद कर दिया गया है।
समाहरणालय के किसी भी कार्यालय में आम जनता के प्रवेश पर रोक
बक्सर-श्रीत्रिदंडी-देव-समाधी-स्थल-मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया