आरा। कोरोना संकट की घड़ी में भी भोजपुर जिला के लिए आज का दिन गौरवशाली रहा है। कारण है जिले के 2 कोरोना योद्धा का जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाना। आरा के नाला रोड वार्ड 13 के निवासी इंद्रजीत उपाध्याय एवम उनके पुत्र अमन उपाध्याय बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे।
शाहपुर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत
भोजपुर को मिले दो कोरोना दानवीर, दान में दी प्लाज्मा
सरकार द्वारा विभिन्न निर्देश के जरिये संक्रमित व्यक्ति के ठीक होने के एक माह के उपरांत उनके प्लाज्मा से दूसरे गम्भीर मरीजो के इलाज की बात कही गयी थी। इसी क्रम में स्वेच्छा से तैयार हुए कोरोना योद्धा श्री इंद्रजीत उपाध्याय एवम उनके पुत्र अमन उपाध्याय ने तमाम प्रक्रिया के उपरांत मंगलवार को एम्स पटना में जाकर अपना प्लाज्मा डोनेट किया।
बकरी चोरी की घटना के बाद मचाया उपद्रव-दो गांवों के बीच तनाव-चार हिरासत में
दोनों पिता पुत्र के वापस आने पर जिला प्रशासन भोजपुर की तरफ से जिलाधिकारी भोजपुर रौशन कुशवाहा ने अपनी प्रशासनिक दायित्व की पूर्ति करते हुए दोनों पिता पुत्र को कोरोना दानवीर नाम का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही इनके नाम का एम्स पटना का एक कार्ड निर्गत हुआ है। जिससे एक साल तक उनके परिवार का इलाज एम्स में प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
प्लाज्मा डोनेट करने के बाद दोनों डोनर में काफी उत्साह तथा आत्मसंतुष्टि देखी गयी। दोनों दानवीरों ने बताया कि उन्हें प्लाज्मा दान करने में कोई दिक्कत नही हुई न किसी प्रकार की बाद में कमजोरी इत्यादि महसूस हुई। उन्होंने कोरोना विजेताओं से अपील किया है कि दूसरे गम्भीर मरीजो के इलाज के लिए आगे आये और उनकी तरह स्वेच्छा से प्लाज्मा दान करे।
नही रहे शाहपुर के भगवान डॉ कल्याण कुमार-पटना एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांसे- क्षेत्र में शोक की लहर
डीएम ने अपील की : नेक कार्य मे भागीदार बने लोग
जिलाधिकारी भोजपुर ने भी लोगो से अपील की कि इस नेक काम मे कोरोना विजेता लोग स्वतः सामने आए एवम गम्भीर मरीजो के इलाज में खुलकर सहयोग करे एवं प्लाज्मा दान करें।
विदित हो कि भोजपुर जिले के भालुहीपुर के दो और कोरोना योद्धा प्लाज्मा donate करने को स्वेच्छा से तैयार हुए हैं जिन्हें aiims पटना भेजने की तैयारी की जा रही है।