Saturday, September 21, 2024
No menu items!
HomeNewsदुलारपुर के पीड़ित परिजनों से मिलकर जगदीशपुर विधायक ने दी सांत्वना

दुलारपुर के पीड़ित परिजनों से मिलकर जगदीशपुर विधायक ने दी सांत्वना

Jagdishpur MLA अपने आंसुओ को रोक नही सके

आरा।जगदीशपुर। Jagdishpur MLA भोजपुर जिला के जगदीशपुर विधानसभा अंतर्गत आयर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में करंट प्रवाहित विधुत तार की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गयी थी। पीड़ित परिजनों से स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह लोहिया मिले और इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन के साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना एवं ढांढस बंधाया।विधायक को देख परिजनों के आँख से आंसू गिरने लगे परिजनों की आँसू और दुख देख विधायक भी भावुक हो गये और अपने आंसुओ को रोक नही सके।

खेत में पटवन के दौरान विधुत करंट से हुई थी मौत

आपको बता दें कि दुलारपुर गांव के बधार में शुक्रवार की सुबह खेत में पटवन के लिए गए दो किसान की विधुत करंट से मौत हो गयी थी। जानकारी के अनुसार मृतकों में 50 वर्षीय सुरेश महतो एवं 40 वर्षीय अजय साह दोनो दुलारपुर गांव निवासी थे। अकस्मात घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया था। इस दौरान Jagdishpur MLA विधायक के साथ धन लाल यादव,विधायक प्रतिनिधि अजय यादव,जितेंद्र यादव,भोला खा, मंजय यादव,मनोज कुमार,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित

पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है

राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा

एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार

साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ

- Advertisment -
Shahpur - Bhojpur -Fllod
Shahpur - Bhojpur -Fllod

Most Popular