Dulheenganj Ara -जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज के पास हुआ हादसा
बाइक से ससुराल जाने के दौरान गयी युवक की जान
आरा। Dulheenganj Ara आरा-मोहनियां मुख्य मार्ग पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार के समीप शनिवार की दोपहर बाइक और टैंकर के बीच टक्कर हो गयी। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके दो दोस्त जख्मी हो गये। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार मृत युवक चरपोखरी निवासी 20 वर्षीय प्रकाश कुमार है। इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घायलों में उसी गांव के उसके दोस्त अंकित व धन कुमार हैं।
शव का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
मृतक के घर में मचा कोहराम, परिजन बेहाल
बताया जाता है कि प्रकाश दोनों दोस्तों के साथ शनिवार को अपने ससुराल आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव जा रहा था। तभी दुल्हिनगंज (Dulheenganj Ara) के समीप उसकी बाइक में टैंकर ने ठोकर मार दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और टैंकर को जब्त कर लिया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था।
नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित
पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है
राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा
एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार
साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ