Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारअफसर से जवान तक ने ली शपथ, आजीवन शराब का नहीं करेंगे...

अफसर से जवान तक ने ली शपथ, आजीवन शराब का नहीं करेंगे सेवन

Sworn – एसपी ऑफिस से थाना और ओपी तक में पुलिस कर्मियों ने ली शपथ

सूबे में जारी शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर  जिले भर में पुलिस अफसर और जवानों ने शराब नहीं पीने की (Sworn) शपथ ली। इसे लेकर सोमवार को एसपी ऑफिस से लेकर थानों और ओपी तक  में समारोह आयोजित किये गये। इस दौरान सभी ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने की कसम खायी। कहा गया कि दैनिक जीवन में किसी शराब से संबंधित किसी भी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे। इस तरह की किसी भी गतिविधियों में शामिल पाये जाने पर नियम अनुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार बनने की भी (Sworn) शपथ ली गयी। यह भी शपथ ली गयी कि शराबबंदी को लेकर हर विधि-सम्मत कार्रवाई को पूरा करेंगे।

  • शराब से संबंधित गतिविधियों में शामिल नहीं होने और मद्य निषेध को लागू करने की भी शपथ

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी हर किशोर राय ने मौजूद अफसरों व जवानों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शराब स्वास्थ्य और परिवार के लिए हानिकारक है। समाज के सभी व्यक्तियों को शराब के सेवन से होनेवाली दुष्परिणाम को बताते हुए हर लोगों को जागरूक करने का  शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाते कहा कि न तो मादक पदार्थों का सेवन करें और न किसी को करने दें। कहा नशा और शराब समाज में फैल रही तमाम बीमारियों का कारण बन गयी है। मादक पदार्थों के सेवन से समाज को दूर रखने के लिए पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से काम करेंगे।

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने एसएसबी जवान को मारी गोली

एकमात्र भारतीय बल्लेबाज जिन्हें पदार्पण के बाद कभी टेस्ट टीम से बाहर नहीं किया गया

शर्मनाक:-भोजपुर में पिड़िया विसर्जन करने गयी किशोरी को अगवा कर गैंग रेप

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular