Power Supply : केबुल लगाने के लिए रात में नौ घंटे रहेगी बाधित विद्युत आपूर्ति
खबरे आपकी आरा शहरवासियों को गर्मियों में Power Supply बिजली की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए निगम अफसरों के स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गर्मियों में बिजली की खपत लगभग दोगुनी होती है। बिजली लोड बढ़ने से व्यवस्था ठप न हो जाए, इसे लेकर निगम अफसरों के स्तर से जर्जर तारों को बदलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
10 मार्च (बुधवार) को रात्रि साढे़ बजे से 11 मार्च (गुरुवार) सुबह साढे़ छह बजे तक बाधित रहेगी आपूर्ति
पढ़े :- मोबाइल ने खोला राज, वरना परिजनों के रहते लावारिस दफन हो जाता युवक
आरा शहर के शीशमहल फीडर के क्षेत्रों में एलटी जर्जर तारों को एबी केबुल से बदलने के लिए 10 मार्च बुधवार को रात्रि साढे़ बजे से 11 मार्च गुरुवार सुबह साढे़ छह बजे तक विद्युत शक्ति उपकेंद्र, धरहरा से निकलनेवाले 11 केवी शीशमहल चौक फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इससे शीशमहल चौक, मिल्की मुहल्ला, महाजन टोली, रुई गली, चित्रटोली रोड, आम्रपाली मार्केट, नाला मोड़, सिंडिकेट, आरण्य देवी, सिंह कॉलोनी एवं मीरगंज आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
पढ़े :- आरा में देसी कारबाइन की खरीद-बिक्री करते दो सौदागर गिरफ्तार