DGP Action-पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह पर करवाई अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाता है-मंटू
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के निलंबन का राजद विधायक राहुल तिवारी ने घोर निंदा की है। DGP Action विधायक ने कहा कि इस तरह की कारवाई तो अंग्रेजी जमाने के हुकूमत में होता था। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कोरोना काल मे किसी पदाधिकारी के तबियत बिगड़ने की सूचना महानिदेशक को फोन पर देनी चाही थी। लेकिन उनका फोन रिसीव नही हुआ। जिसके उपरांत उन्होंने पुलिस महानिदेशक को इसकी सूचना वॉट्सऐप पर दिया। बतौर विधायक पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष की जिम्मेवारी है कि वो पुलिस के हितों की रक्षा करे और इसका गठन का उद्देश्य भी यही है।
पढ़े : पानी पीने के दौरान बेकाबू हुआ हाथी,एक युवक और गदहा को सूढ़ में लपेट पटक दिया
कोरोना पीड़ित पुलिसकर्मियों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग की गयी थी
विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष को महानिदेशक द्वारा निलंबित कर दिया गया था। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा गंभीर रूप से कोरोना से पीड़ित सदस्य के इलाज के लिए डीजीपी एसके सिंघल को दो-तीन घंटे के अंतराल पर करीब आधा दर्जन बार फोन किया गया था। फोन नही रिसीव होने पर उनके व्हाट्सएप पर आवेदन किया गया गया एवं कोरोना पीड़ित पुलिसकर्मियों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग की गयी थी।
पढ़े : भोजपुरी भाषा और संस्कृति काफी समृद्ध रही है लेकिन अभी उसपर अपसंस्कृति का प्रहार तेज़
पढ़े : चौकीदार को डरा घमकाकर गेट खुलवाना अपनी व रेल यात्रियों की मौत को आमंत्रण देना है