Monday, May 6, 2024
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूहाथ में पिस्टल लेकर अश्लील गानों पर ठूमके लगाती रहीं बार-बालायें

हाथ में पिस्टल लेकर अश्लील गानों पर ठूमके लगाती रहीं बार-बालायें

  • तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल
  • वायरल वीडियो की छानबीन और कार्रवाई में जुटी पुलिस
  • सिन्हा ओपी के कुदरियां गांव में शुक्रवार रात आयी बारात का दृश्य

Kudriyaस्टेज पर तमंचे लेकर नाच रही बालाएं, युवा पिस्टल की नोंक से दे रहे थे पैसे

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के सिन्हा ओपी क्षेत्र के कुदरियां गांव में भी बारात में तमंचे पर डिस्को का प्रोग्राम चला। स्टेज पर बार-बालायें पिस्टल लेकर अश्लील गानों पर ठूमके लगाती रहीं। वहीं स्टेज के नीचे कुछ युवक भी झूमते हुये पैसे उड़ाते रहे। इस दौरान पिस्टल की नोंक से भी डांसरों को नोट देते रहे। तमंचे पर डिस्को का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना शुक्रवार की रात आयी एक बारात है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

पढ़े : नाच के दौरान एक युवक द्वारा तबातोड़ हर्ष फायरिंग- नाच देखने गए दो बच्चो को लगी गोली

सिन्हा ओपी के कुदरियां गांव में शुक्रवार रात आयी बारात का दृश्य

बताया जा रहा है की शुक्रवार की रात आरा के बड़की सिंगही से Kudriya कुदरियां गांव में बारात आयी थी। बारिश के कारण बारात गांव में ही एक व्यक्ति के दालान में ठहरी थी। उसमें मनोरंजन के लिये डांस का प्रोग्राम भी था। इसके लिये आर्केस्टा पार्टी बुलायी गयी थी। द्वार पूजा के बाद डांस प्रोग्राम शुरू हुआ।

पढ़े : दोनों पक्षों के तीन लोगों की गयी जान-इमरान के बाद शबनम और सोनू हत्याकांड के फैसले की बारी

तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल

Kudriya वायरल वीडियो में अंकुश राजा और शिल्पी राज के एलबम कुंवारे में गंगा नहइले बानी पार्ट 2 के “कवनो पिछला जन्म में कर्म कईले बाड़ू, हमरा नियन …” गाने पर बार-बाला के हाथ मे तमंचा लहराते हुए डांस करते हुए देखा गया। कुछ देर बाद बाद एक युवक द्वारा पिस्टल की नोंक में नोट ठूंंस डांसर के मुंह में पकड़ाते देखा जा रहा है।

वायरल वीडियो की छानबीन और कार्रवाई में जुटी पुलिस

इधर, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। ओपी इंचार्ज ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। घटना सही पाये जाने के बाद कार्रवाई की जायेगी।

पढ़े : आरा बैग व्यवसायी इमरान हत्याकांड में कुख्यात खुर्शीद कुरेशी समेत 10 अभियुक्तों को सजा ए मौत

पढ़े : आजादी के 74 साल बाद भी-“रोड ना बनला के चलते जूतो-चप्पल अब हाथे में लेके चले के पड़त बा”

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!