- पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दूबे के निर्देशन में छापेमारी
- आधा दर्जन से अधिक वारंटियों को टाउन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Special Raid – देशी-विदेशी शराब और गांजा बरामद, एक ऑटो तथा 2 बाइक जप्त
खबरे आपकी आरा। भोजपुर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दूबे द्वारा गंभीर कांडों में फरार, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, अग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु गुरुवार को Special Raid विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। इस दौरान एसपी श्री दुबे द्वारा स्वयं भ्रमणशील रह कर अपने दिशा निर्देशन में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा रेड एवं छापेमारी करवाया गया। छापेमारी के दौरान कुल 100 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अवैध शराब की बरामदगी की गई।
पढ़े : आरा बैग व्यवसायी इमरान हत्याकांड में कुख्यात खुर्शीद कुरेशी समेत 10 अभियुक्तों को सजा ए मौत
पढ़े : आजादी के 74 साल बाद भी-“रोड ना बनला के चलते जूतो-चप्पल अब हाथे में लेके चले के पड़त बा”
एसपी के अनुसार समकालीन अभियान के दौरान कुल 8.64 लीटर विदेशी शराब, 315 लीटर देसी महुआ शराब, 5 किलो ग्राम महुआ फूल, 215 ग्राम गांजा बरामद हुआ। वही एक ऑटो तथा 2 बाइक जप्त किया गया। टाउन थाना पुलिस की टीम ने समकालीन अभियान के दौरान छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसमें से चार लोगों को जेल भेज दिया। पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पढ़े : नाच के दौरान एक युवक द्वारा तबातोड़ हर्ष फायरिंग- नाच देखने गए दो बच्चो को लगी गोली
पढ़े : दोनों पक्षों के तीन लोगों की गयी जान-इमरान के बाद शबनम और सोनू हत्याकांड के फैसले की बारी