Revenue employee arrested: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने की कारवाई
खबरे आपकी आरा/बिहार: भोजपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की दोपहर जिले के जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने राजस्व कर्मचारी को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। निगरानी की इस कार्रवाई से जिले के घूसखोर अफसरो में हड़कंप व्याप्त है।
बता दें कि 21 जून 21 को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पीरों में धावा बोलकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। घूस की रकम मध्य विद्यालय नारायणपुर के प्रधानाध्यापक अजय कुमार से किसी मामले में आरोप मुक्त करने के एवज में वसूली जा रही थी।
वही 12 अगस्त 2021 को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने जिले के तरारी प्रखंड की सीडीपीओ मंजू कुमारी को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घूस की यह रकम आंगनबाड़ी सेविका से क्रय पंजी पर साइन करने के एवज में वसूली जारी थी। घूसखोर सीडीपीओ मंजू कुमारी रोहतास के गोसलडीह की निवासी है।