Sunday, April 6, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeवाहन चेकिंग के दौरान गोली कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार: पीरो पुलिस...

वाहन चेकिंग के दौरान गोली कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार: पीरो पुलिस ने भेजा जेल

Criminals arrested near Lamari Tola of Piro:लूटपाट मे संलिप्त तीन शातिर बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

दो देसी कट्टा, तीन गोलियां, चोरी के सात मोबाइल बरामद और एक बाइक जब्त

BK

पीरो थाना क्षेत्र के लमारी टोला के समीप रविवार की रात पकड़े गये तीनों

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर जिले की पीरो थाने की पुलिस ने लूटपाट की साजिश करते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रविवार की रात पीरो थाना क्षेत्र के लमारी टोला के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये। गिरफ्तार बदमाशों में पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव निवासी शिवजी सिंह का पुत्र ऋषि कुमार और जितौरा निवासी संतोष केशरी के पुत्र महेश मंटू केशरी एवं मंटू केशरी शामिल हैं। उनके पास से दो देसी कट्टा, 12 बोर व 315 बोर की तीन गोली और चोरी के सात मोबाइल बरामद किये गये हैं। एक बाइक भी जब्त की गयी है।

Criminals arrested near Lamari Tola of Piro: पीरो थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज

criminals arrested near Lamari Tola

पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा और हंसवाडीह के बीच कुछ दिनों से मोबाइल छिनतई की घटनायें हो रही थी। कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल छिनतई की शिकायत दर्ज करायी गई थी। उस आधार पर पीरो थाना क्षेत्र के लमारी टोला के पास रविवार की रात वाहन चेकिंग की जा रही थी।

पीरो थाना पुलिस ने रविवार की रात करीब आठ बजे बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो देसी कट्टा, तीन गोली और चोरी के मोबाइल बरामद किये गये। उसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों ने पूछताछ में तीनों ने पूर्व में छिनतई की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। हथियार बरामदगी को लेकर तीनों के खिलाफ पीरो थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular