Tuesday, April 30, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeबाइक लूट में दो साथियों संग पकड़ा गया आधा दर्जन केस में...

बाइक लूट में दो साथियों संग पकड़ा गया आधा दर्जन केस में वांटेड अपराधी

बाइक लूट में दो साथियों संग पकड़ा गया आधा दर्जन केस में वांटेड अपराधी
पीरो एसडीपीओ के नेतृत्व में नारायणपुर थाने की पुलिस को मिली सफलता
तरारी और चांदी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने तीनों को दबोचा
अपराधियों के पास से लूटी गयी बाइक के साथ इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद
आरा। भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चवरीयां गांव के पास दस रोज पूर्व बाइक लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लूटी गयी बाइक के साथ ही घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी है। गिरफ्तार लुटेरों में तरारी थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी सुभाष कुमार, चांदी थाना क्षेत्र के जोगता गांव निवासी हेमा कुमार और शनि कुमार शामिल हैं। सुभाष कुमार गैंग का लीडर हैं। वह फिलहाल हत्या के प्रयास और चोरी सहित दो मामलों में वांटेड था। एसडीपीओ के नेतृत्व में सर्विलांस व लोकल इनपुट के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि 14 जुलाई की रात अपराधियों ने चवरियां के पास सहार थाने के सेवथा गांव निवासी एक युवक से बाइक और मोबाइल की लूट ली थी। उसके बाद से ही पुलिस लुटेरों के पीछे लगी थी। उसी क्रम में शनिवार की रात तीनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से लूटी गयी बाइक और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी है। एसडीपीओ ने बताया कि सुभाष कुमार पर तरारी, ईमादपुर थाने में पहले से बाइक चोरी और छिनतई सहित केस दर्ज हैं। फिलहाल वह तरारी थाना के दो मामलों में वांटेड था। कुछ मामलों में उसके खिलाफ चार्जशीट भी हो चुकी है।

लूट के बाद चांदी की तरफ भागे थे अपराधी, मोबाइल से मिला था क्लू

आरा। बाइक लूटने के बाद बदमाश चांदी की ओर भाग गये थे। लूटे गये मोबाइल के जरिए इसका खुलासा हुआ था। एसडीपीओ ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लूट के बाद लूटे गए मोबाइल का ट्रेस किया गया, तो चांदी तक लोकेशन मिला। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। उस आधार पर तफ्तीश शुरू की गयी, तो चांदी के जोगता गांव के दोनों के बारे में जानकारी मिली। तब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने तरारी के सैदनपुर के सुभाष का नाम लिया। तीनों ने पूछताछ में लूट की बात स्वीकार कर ली। बताया कि चांदी के बाद मोबाइल का सीम निकाल दिया था। बता दें कि 14 जुलाई की रात नौ बजे सहार के सेवथा गांव निवासी राहुल कुमार आरा से गांव लौट रहा था। उसी बीच नारायणपुर थाने के चवरियां के समीप तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मोबाइल, बाइक, पैसे और कागजात छीन लिया था।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!