सड़क हादसे में मृत अज्ञात युवक के शव की दूसरे दिन हुई पहचान
मृतक बिहिया जज बाजार हनुमान नगर का था निवासी
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरस्ता के समीप रविवार की देर शाम घटी थी घटना
आरा। भोजपुर में हुए सड़क हादसे में मृत अज्ञात युवक के शव की दूसरे दिन पहचान हो पाई है। उसकी पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया जज बाजार स्थित हनुमान नगर वार्ड नंबर-10 निवासी शिवनाथ प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र रामजी प्रसाद के रूप में हुई है। वह पेशे से एक मिठाई कारीगर था एवं बिहिया बाजार स्थित एक मिठाई के दुकान पर मिठाई बनाने का काम करता था। बता दे कि बीते रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने रामजी प्रसाद को रौंद दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। बिहिया थाना पुलिस द्वारा उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए बिहिया पीएचसी ले जाया गया था। जहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया था। जहां इलाज के दौरान रविवार की मध्य रात्रि उसकी मौत हो गई थी।अस्पताल प्रशासन द्वारा सोमवार की सुबह इसकी सूचना बिहिया थाना पुलिस को दी गई थी। लेकिन सूचना मिलने के बाद भी बिहिया थाना पुलिस सदर अस्पताल नहीं आई। जिसके कारण उसके शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया गया था। मंगलवार की सुबह अखबार एवं सोशल मीडिया पर चले खबरों को देखकर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम रूम में जाकर शव को देख पहचान की। टाउन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।