Monday, November 25, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरगीला कचरा से जैविक खाद बनाने में आएगी तेजी-इंदु देवी

गीला कचरा से जैविक खाद बनाने में आएगी तेजी-इंदु देवी

Garbage vehicles of Arrah Municipal:आरा शहर में निकलने वाले गीले कचरे के उठाव हेतु नगर निगम द्वारा क्रय किये गये ऑटोटीपर डंफर (garbage vehicles of Arrah Municipal Corporation) का महापौर इंदु देवी ने विधिवत् पूजा कर परिचालन करवाया गया। इस अवसर पर महापौर इंदु देवी ने बताया कि गीला कचरा से खाद बनाने का कार्य नगर निगम के स्तर से किया जा रहा है। इसके लिए सब्जी मंडी, बाजार समिति से गीला कचरा लाने हेतु वाहन नहीं था। इस वाहन के आ जाने से ससमय कचड़ा उठाव होगा, साथ ही जैविक खाद बनाने की गति भी तेज हो जाएगा और सफाई भी रहेगा।

वही नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत ने कहा कि नगर के स्वच्छता व सौंदयीकरण पको लेकर नगर निगम प्रयासरत है और कचरे का निष्पादन हेतु जैविक खाद निर्माण एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर सीटी मैनेजर ओपी, महापौर प्रतिनिधि व समाजसेवी प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, प्रेम मिश्रा, पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार, राजेन्द्र सिंह, मुन्नु सिंह, विशाल सिंह, आदित्य सिंह आदि, सुमित कुमार, शुभम कुमार, विकास कुमार, संजीव पांडेय सहित निगम के कर्मी उपस्थित थें।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular