Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबस और ऑटो की टक्कर में किशोर की मौत, मां-बेटा समेत पांच...

बस और ऑटो की टक्कर में किशोर की मौत, मां-बेटा समेत पांच जख्मी

Accident near Bolipur turn of Jagdishpur: बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर मोड़ के समीप रविवार की दोपहर बस और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में ऑटो पर सवार एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि मां और बेटे समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

  • हाइलाइट
    • जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर मोड़ के समीप रविवार की दोपहर की घटना
    • बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण टकरा गया ऑटो
    • इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान किशोर ने तोड़ा दम

Accident near Bolipur turn of Jagdishpur आरा: बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर मोड़ के समीप रविवार की दोपहर बस और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में ऑटो पर सवार एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि मां और बेटे समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनमें चार घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृत किशोर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पूर्वी मोहल्ला निवासी श्रीराम मुसहर का 12 वर्षीय पुत्र कमलेश मुसहर था।

घायलों में बिहिया गांव निवासी प्रदीप कुमार की 45 वर्षीया पत्नी चांदनी देवी,10 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार, 8 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रूपबांध गांव निवासी राजेश यादव की 40 वर्षीय पत्नी पूनम देवी और एक अन्य बुजुर्ग महिला शामिल हैं। हादसे का कारण बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाना बताया जा रहा है।

इधर, किशोर की मां धनवा देवी ने बताया कि शनिवार को वह अपने बेटे और दो बेटियों के साथ तीयर थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव अपनी बड़ी बेटी कबूतरी देवी के ससुराल गयी थी। रविवार को वह ऑटो से वापस सभी के साथ घर लौट रही थी। उसी दौरान बौलीपुर मोड़ के समीप उनके आगे जा रही बस के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिया गया। उसके कारण ऑटो बस से टकरा गया जिससे उनके पुत्र समेत पांच लोग जख्मी हो गए। उसके बेटे को गंभीर चोट लगी थी। उसके बाद सभी घायलों को बिहिया और उनके बेटे कमलेश को गंभीर हालत में आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इधर, जख्मी चांदनी कुमारी के भाई चंदन कुमार ने बताया कि उनकी बहन और दो भांजे सत्यम व कार्तिक जगदीशपुर से ऑटो पर सवार होकर आरा आ रहे थे। उसी दौरान बौलीपुर मोड़ के समीप हादसा हो गया। उसके बाद सभी को इलाज के लिए पहले बिहिया पीएचसी और उसके बाद आरा सदर अस्पताल लाया गया।

माता-पिता का इकलौता पुत्र था किशोर, घर में मचा कोहराम

सड़क हादसे में किशोर की मौत से उसके घर में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि किशोर तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। इकलौते बेटे की मौत से मां धनवा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। उसकी बहन कबूतरी देवी,रीना देवी और मीनाक्षी कुमारी भी बेहाल थी।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular