Sunday, April 20, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsकचरे से कई तरह के वस्तुओं का होगा निर्माण, बीडीओ व मुखिया...

कचरे से कई तरह के वस्तुओं का होगा निर्माण, बीडीओ व मुखिया ने किया अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन

waste processing unit in Suhiyan: शाहपुर प्रखंड के सुहियां पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन बीडीओ राकेश कुमार एवं पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

  • बीडीओ व मुखिया ने किया अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन
  • कचरे को संग्रहित करने हेतू लोगो के बीच हुआ डस्टबिन का वितरण

आरा/शाहपुर: प्रखंड के सुहियां पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन बीडीओ राकेश कुमार एवं पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ व मुखिया ने कहा कि घरों से निकलने वाले सूखा एवं गिला कचरे को प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से परिष्कृत कर उनसे कई तरह के उपयोग में आने वाले वस्तुओं का निर्माण होगा।

Bharat sir
Bharat sir

साथ ही साथ जैविक खाद का निर्माण होगा जो स्थानीय स्तर पर किसान भी खेतीबारी में उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही सूखे कचरे को कई भागों में विभक्त कर उससे प्लास्टिक, लोहा, शीशा सहित अन्य धातुओं को अलग किया जायेगा। जिसे आसपास के कबाड़ी चलाने वाले दुकानों से पंचायत द्वारा समझौता कर बेचा भी जा सकेगा। जिससे पंचायत की आय भी बढ़ेगी। साथ ही साथ घरों से निकलने वाले कचरे भी अन्यंत्र नहीं फैलेगा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

कचरे के करण होने वाली बीमारियों से भी आम लोग निजात पा सकेंगे।। पंचायत के लोगो के बीच नीला व हरा रंग का डस्टबिन भी वितरित किया गया। ताकि घरो से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को डस्टबिन में संग्रहित किया जा सके।

waste processing unit in Suhiyan: उद्घाटन कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक अनील कुमार, समाजसेवी प्रमोद ओझा, सरपंच देवेंद्र यादव, पंचायत सचिव सोनू कुमार, बमविजय सिंह, मनोज कुमार ठाकुर, दीपक सिंह, जनार्दन यादव, श्रीराम यादव, जयराम चौधरी सहित सभी वार्ड सदस्य व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular