Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया में एलआईसी एजेंटों ने दिया धरना

बिहिया में एलआईसी एजेंटों ने दिया धरना

लाइफ इन्शुरेंस एजेंट फेडरेशन के बैनर तले एल.आई.सी अभीकर्ताओ ने प्रबंधन एवं आईआरडीए के खिलाफ अपने मांगों को लेकर की बिहिया शाखा के मुख्य गेट पर की रोषपूर्ण नारेबाजी की।

LIC Agents Bihiya: लाइफ इन्शुरेंस एजेंट फेडरेशन के बैनर तले एल.आई.सी अभीकर्ताओ ने प्रबंधन एवं आईआरडीए के खिलाफ अपने मांगों को लेकर की बिहिया शाखा के मुख्य गेट पर की रोषपूर्ण नारेबाजी की।

  • हाइलाइट : LIC Agents Bihiya
    • फेडरेशन के बैनर तले मांगों को लेकर एलआईसी एजेंटों ने दिया धरना
    • गरीबो के हित में बीमा से जीएसटी हटाएं सरकार- अरुण मिश्रा

आरा/बिहिया: लाइफ इन्शुरेंस एजेंट फेडरेशन के बैनर तले एल.आई.सी अभीकर्ताओ ने प्रबंधन एवं आईआरडीए के खिलाफ अपने मांगों को लेकर की बिहिया शाखा के मुख्य गेट पर की रोषपूर्ण नारेबाजी की। अभीकर्ताओ ने एक स्वर से कहा कि प्रबन्धन ने क्लाउ बैक प्रीमियम बढ़ोतरी बीमाधन बढ़ोतरी, कमीशन कटौती, बिमा पर जीएसटी व बीमाधारकों का बोनस बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को पूरा नही करती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

लियाफी के उपाध्यक्ष अरुण मिश्रा ने कहा की एक तरफ जहा सरकारी कर्मियों का वेतन बढ़ोतरी हो रहा है। वही 1956 में जो कमशीन निर्धारित था। उसमें भी कटौती हो गया। एक लाख का बीमाधन जिसमे गरीब मजदूर तबके के लोग भी पॉलिसी लेते थे। उसको बढ़ाकर दो लाख कर दिया गया। बीमा पर जीएसटी लिया जा रहा है। पॉलिसी धारक का बोनस हर साल बढ़ने की जगह घट रहा है।

पूरे देश मे एल.आई.सी के पन्द्रह लाख सक्रिय अभिकर्ता है जो प्रबंधन की गलत नीतियों के चलते हासिये पर चले जायेंगे। भारत सरकार की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एल.आई.सी तहस नहस हो जायेगी। आंदोलन को मुख्य रूप से राजीव सिंह, शिवशंकर ओझा, सुमन ओझा, सुदर्शन सिंह, राजू रंजन, सरोज सिंह, जयशंकर प्रसाद, विश्वजीत हीरो, तुषारकान्त त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार व शशिकांत मिश्रा सहित सैकड़ों अभीकर्ताओ ने सम्बोधित किया।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular