Firing in Agarsanda: भोजपुर के धोबहां थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव में पूर्व के जमीन विवाद को लेकर शनिवार की रात वायरल सिंगर सिस्टर हेमा पांडेय एवं करीना पांडेय और उनके पट्टीदारों के बीच झड़प हो गई।
- हाइलाइट्स: Firing in Agarsanda
- जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग, सिंगर पांडेय सिस्टर के पिता सहित चार गिरफ्तार
- धोबहां थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव की शुक्रवार की रात की घटना
- चर्चित भोजपुरी गायिका हेमा पांडेय के परिजनों और पट्टीदार के बीच चली गोलियां, तीन खोखे बरामद
- एक पक्ष के हेमा पांडेय के पिता और दूसरे पक्ष के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
आरा: भोजपुर के धोबहां थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव में पूर्व के जमीन विवाद को लेकर शनिवार की रात वायरल सिंगर सिस्टर हेमा पांडेय एवं करीना पांडेय और उनके पट्टीदारों के बीच झड़प हो गई। उस दौरान दोनों दो पक्षों के बीच पहले मारपीट और फिर फायरिंग भी होने लगी। फायरिंग में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है, लेकिन मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें आने की बात कही जा रही है।
इधर, फायरिंग की सूचना पर थानाध्यक्ष वर्षा रानी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे भी मिले हैं। उसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सिंगर सिस्टर के पिता सहित दोनों पक्षों के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनमें एक पक्ष की हेमा पांडेय के पिता सुशील पांडेय जबकि दूसरे पक्ष के जीतेंद्र पांडेय, निरंजन पांडेय और प्रियांशु पांडेय शामिल हैं। उस मामले में दोनों पक्षों की ओर से नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है।
पढ़ें: पारंपरिक मंगल गीत गाकर वायरल हुई भोजपुरी सिंगर बहनों पर हुई प्राथमिकी
थानाध्यक्ष वर्षा रानी के अनुसार हेमा पांडेय और उनके पट्टीदार के बीच पूर्व से ही जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। पूर्व में भी कई बार मारपीट भी हो चुकी है। उसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। शुक्रवार की देर रात फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। फायरिंग भी की गयी। उस आधार पर पुलिस पहुंची, तो घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया गया। उसके बाद दोनों पक्षों के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की छानबीन की जा रही है।