आरा शहर सहित पूरे भोजपुर में शुक्रवार को भगवान भास्कर का चार दिवसीय छठ महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही श्रद्धा एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित न्या पोखरा छठ घाट पर हजारों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले।
भोजपुर जिले में छठ की छटा दिखने लगी है। घाट सजकर तैयार हैं। हर तरफ छठ गीत बज रहे हैं। मंगलवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हुई। आज शाम को छठ व्रती घाट और नदी किनारे जाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे।
शाहपुर नगर के जनता की ओर से मांग की जाने लगी है कि सफाई एनजीओ पर ब्लैकलिस्टेड की कार्रवाई की जाए और हर माह करीब 12 लाख रुपये की जो धनराशि सफाई के लिए आवंटित होती है, उसे रिकवर किया जाए।
जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चंद्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी धनतेरस, दिवाली एवं छठ पूजा को लेकर बिहिया थाना में शांति समिति की बैठक की गई।
Recent Comments