Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआइसोलेशन एवं क्वांरटाइन सेण्टर पर दंडाधिकारी व पुलिस अफसर तैनात

आइसोलेशन एवं क्वांरटाइन सेण्टर पर दंडाधिकारी व पुलिस अफसर तैनात

जिले में 122 लोग क्वांरटाइन तथा 9 आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में

आरा। सदर अस्पताल से 26 अप्रैल को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से संदिग्ध लोगों के भेजे गये सैंपल में से 13 Negative पाये गये हैं। 79 सैम्पल का जांच प्रतिवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ। आइसोलेशन सेण्टर एवं क्वांरटाइन सेण्टर पर कुल 9 दंडाधिकारी एवं 9 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वर्तमान में इस जिले में 122 लोग क्वांरटाइन में है तथा 9 लोग Isolation-cum-treatment centre में हैं। इन सभी में वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के लक्षण नहीं है।

भोजपुर में कपड़ा सिलाने गयी किशोरी के साथ गैंगरेप

- Advertisment -

Most Popular