Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsअभिषेक की उपलब्धि युवाओं के प्रेरणा- ई. संजय शुक्ल

अभिषेक की उपलब्धि युवाओं के प्रेरणा- ई. संजय शुक्ल

इंजीनियर सह प्रख्यात चिंतक संजय शुक्ल ने अभिषेक को दी बधाई

आरा। अगर सच्ची लगन हो और चाहत को पाना हो तो क्या नही हो सकत है” इन पंक्तियों को सही साबित किया है। भोजपुर जिले के सुंदरपुर बरजा गांव के वाल्मीकि तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी ने। अभिषेक ने यूपीएससी के परीक्षा में 368 वां स्थान पाकर जो उपलब्धि हासिल की है वो सराहनीय व युवाओं के लिए अनुकरणीय भी। उनकी इस उपलब्धि से पूरा जनपद हम सभी खुशी से फूल नहा रही है।

रिया चक्रवर्ती छोटी मछली है, बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा हैः पप्पू यादव

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये से परेशान शाहपुर के मुख्य पार्षद धरने पर बैठे

उक्त बातें अभिषेक तिवारी को बधाई देते हुए क्षेत्र के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट मेसर्स जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, पूर्व सीनियर एक्सक्यूटिव टाटा स्टील एंड टाटा पावर व प्रख्यात चिंतक इंजीनियर संजय शुक्ला ने कहा। उन्होंने कहा कि यह जनपद के सभी युवा वर्ग को सकारात्मक व प्रतिस्पर्धा के बल पर कुछ इसी तरह कर गुजरने को प्रेरित करता है। हम सभी मिलकर अभिषेक तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

देखें: – दो साल में इस गांव के दो बेटे व बेटियों ने यूपीएससी में अपनी सफलता का परचम लहाराया

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular