- Accident on Bihiya Chowrasta हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- इलाज के लिए बिहिया सीएचसी ले जाने के दौरान दोनो ने तोड़ा दम
- जख्मियों में तीन का आरा सदर एवं तीन का बलिया स्थित अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- पुलिस ने दोनो शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरस्ता पर बुधवार की सुबह घटी घटना
Accident on Bihiya Chowrasta आरा। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरस्ता पर बुधवार की सुबह ट्राली एवं बारातियों से भरी बोलेरो की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो पर सवार दो बरातियों की मौत हो गई। इलाज के लिए बिहिया सीएचसी ले जाने के दौरान दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
पढ़ें :- जाम बनी नियति: आरा-बक्सर हाईवे के बिहिया चौरास्ता अतिक्रमित
हादसे के दौरान बोलोरो पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि बोलेरो पर सवार एक बालक बाल-बाल बच गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच उक्त ट्राली को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतकों में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी गांव निवासी नंद कुमार राम का 24 वर्षीय पुत्र वैभव कुमार एवं हरदेव सिंह के डेरा थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नंवरी कृपा राय के डेरा गांव निवासी स्व.राम परीखा राम के 42 वर्षीय पुत्र सभापति राम है। मृतक सभापति राम पेशे से किसान थे। वही वैभव कुमार मजदूर था। वह राजस्थान के जयपुर स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
पढ़ें :- आरा-बक्सर हाईवे के बिहिया चौरास्ता अतिक्रमण पर चला बुलडोजर