Action on playing obscene song: बिहार की स्पेशल ब्रांच द्वारा भोजपुर जिले के डीएम एवं एसपी को भेजा गया पत्र
- अश्लील गाना बजाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालो पर पैनी नजर
- एसपी द्वारा सभी थानाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों को विधि सम्मत कार्यवाही हेतु निर्देशित
Bihar/Ara:आरा। भोजपुर जिले में शादी समारोह समेत अन्य मौके पर अश्लील गाना बजाने तथा सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले लोगों पर अब पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। इसको लेकर बिहार की स्पेशल ब्रांच द्वारा भोजपुर जिले के डीएम एवं एसपी को पत्र भेजा गया है।
इस संदर्भ में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की विशेष शाखा के द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि हाल में कुछ भोजपुरी गाने अश्लील प्रकृति के हैं और इसमें कुछ गानों में जातिसूचक शब्दों का वर्णन है, जिसके वजह से कई बार इन गानों के किसी विशेष आयोजन के समय बजाए जाने के उपरांत स्थानीय लोगों में आपस में तनाव उत्पन्न होता है।
अतः सभी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को यह निर्देशित किया गया है कि सभी अवर पदाधिकारियों के माध्यम से ऐसे गानों पर सख्ती बरतनी है और Action on playing obscene song ऐसे अश्लील गानों को बजाने वालों और सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों या ऐसे गानों के माध्यम से सामाजिक तनाव उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है।
इस आलोक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों को विधि सम्मत कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है और मीडिया के माध्यम से भी अनुरोध है कि आमजन ऐसे अश्लील और विवाद उत्पन्न करने वाले गानों को बजाने से और किसी भी सोशल मीडिया पर अपलोड करने से बचें।