Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsएसबीआई की संस्था द्वारा शाहपुर के चार गांवों को बनाया जाएगा आदर्श...

एसबीआई की संस्था द्वारा शाहपुर के चार गांवों को बनाया जाएगा आदर्श ग्राम

SBI Foundation – Adarsh Gram: एसबीआई फाउंडेशन द्वारा शाहपुर प्रखंड के सोनबरसा, ईश्वरपुरा करनामेपुर, भरौली तथा प्रसौन्डा गांव को ग्राम विकास योजना के तहत आदर्श ग्राम बनाने का निर्णय लिया गया।

  • हाइलाइट :-
    • एसबीआइ फाउंडेशन के तहत चार गांवों को बनाया जाएगा आदर्श ग्राम- ओम प्रकाश मिश्र
    • सोनबरसा, ईश्वरपुरा करनामेपुर, भरौली तथा प्रसौन्डा गांव को आदर्श ग्राम बनाने का निर्णय

SBI Foundation – Adarsh Gram आरा/शाहपुर: ग्राम विकास योजना के तहत शाहपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित गौतम उच्च विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन एसबीआई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एसबीआई की संस्था एसबीआई फाउंडेशन एवं एसबीआई सिटीजन फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ बैंक द्वारा उक्त कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सोनबरसा, ईश्वरपुरा करनामेपुर, भरौली तथा प्रसौन्डा गांव को आदर्श ग्राम बनाने का निर्णय लिया गया।

सोनवर्षा गांव में ओपन जिम, साइंस लैब, सिलाई केंद्र, कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन बैंक के डीएमडी एचआर सह मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया। वहीं ग्रामीणों की तरह से शिक्षाविद मुक्तेश्वर मिश्रा एवं राकेश पांडे द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशस्ति पत्र पढ़कर सुनाया गया एवं अभिनंदन स्वरूप दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कार्यक्रम में सीजीएम पटना शिवा ओम दीक्षित, जीएम साउथ बिहार शैलेंद्र सिंह तरागी, एमडी एसबीआइ फाउंडेशन संजय प्रकाश, गणेश रेडी सचिव सह सीईओ सिटीजेन फाउंडेशन, तरुण सक्सेना डीजीएम पटना जोन व रीजनल प्रबंधक आरा संजीव श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular