Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरबैंक डकैती के बाद लुटेरों के बिच हुआ था पैसों का बटवारा,...

बैंक डकैती के बाद लुटेरों के बिच हुआ था पैसों का बटवारा, पुलिस ने छः दिन में कर दिया खुलासा

Pirauta Bank looted – डकैती के बाद गैंग के सभी के बीच बांट दिये गये पैसे

छह दिनों में ही बैंक लुटेरों को पुलिस ने खोज निकाला

खबरे आपकी बिहार/आरा: Pirauta Bank looted डकैती के दौरान एक साथी को गोली लगने के बाद सभी डर गये थे। पुलिस से बचने के लिये सभी सुरक्षित स्थान पर चले गये। उसके बाद सभी ने आनन-फानन में लूटे गये पैसे को आपस में बांट दिया। ताकि किसी को कुछ भनक नहीं लग सके। पुलिस के अनुसार सरगना आशीष यादव द्वारा सभी सदस्यों के बीच दस-पंद्रह हजार रुपये का बंटवारा किया गया था। जबकि उसके पास अधिक पैसे थे। वहीं पैसे का बंटवारा होने के बाद सभी इलाका छोड़ फरार हो गये। लेकिन पुलिस ने सभी को खोज निकाला।

पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान आशीष यादव के पास से 70 हजार रुपये मिले। पुलिस के मुताबिक आशीष यादव का पहले से आपराधिक रेकॉर्ड रहा है। कुछ साल पहले शहर के नजदीक सिंगही पेट्रोल पंप लूटकांड में वह शामिल था। उस मामले में वह जेल भी जा चुका है। हालांकि अन्य अपराधियों का अब तक को रेकॉर्ड नहीं मिला है

Republic Day
Republic Day
Pirauta Bank looted

छह दिनों में ही बैंक लुटेरों को पुलिस ने खोज निकाला

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़े :-  कैश ले जाने वाले वाहन के आधार पर बैंक की रेकी कर रहे थे लुटेरे

Pirauta Bank looted बीच गांव में हथियार के बल पर दिनदहाडे़ बैंक में डकैती को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने महज छह दिनों में खोज निकाला। बता दें कि 27 अप्रैल की दोपहर पीएनबी की पिरौंटा शाखा में धावा बोल लुटेरों द्वारा करीब दो लाख 38 हजार रुपये लूट ली गयी थी।  ग्रामीणों में दहशत पैदा करने के लिये बैंक में फायरिंग भी की गयी थी। उसमें उनके एक साथी को ही गोली लग गयी थी। जख्मी लुटेरे की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी थी। वहीं घटना को काफी गंभीरता से लेते हुये एसपी राकेश कुमार दूबे द्वारा ट्रेनी डीएसपी जीतेश पांडेय के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अगले दिन ही एक लाइनर को उठा लिया। उसकी निशानदेही पर तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। बाद में सरगना सहित तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया

पढ़े :- पिरौंटा लूट कांडः-मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने तीन लाइनर को दबोचा

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular