Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरशादी की पहली सालगिरह भी पूरी नहीं हुई और पति ने घोंट...

शादी की पहली सालगिरह भी पूरी नहीं हुई और पति ने घोंट दिया गला

Amrita murder in Dhandiha Koilwar: अमृता कुमारी जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के प्राण बिगहा गांव निवासी कमलेश चौधरी की पुत्री थी। उसकी मौसी मीना देवी ने बताया कि अमृता की शादी पिछले साल आठ जून को कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव निवासी गणेश चौधरी के पुत्र विकास कुमार के साथ हुई थी।

  • दहेज में बाइक नहीं मिली, तो विवाहिता की गला घोटकर हत्या, सनसनी
  • कोईलवर थाने के धनडीहा गांव की बुधवार की रात की घटना
  • पुलिस ने विवाहिता की सास व ससुर को किया गिरफ्तार, कर रही छानबीन
  • शादी की पहली सालगिरह भी पूरी नहीं हुई और पति ने घोंट दिया गला

Bihar/Ara: भोजपुर में फिर एक विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गयी। कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव में बुधवार की देर रात विवाहिता को मार डाला गया। दहेज में बाइक नहीं मिलने पर पति द्वारा शादी की पहली सालगिरह पूरी होने के पहले ही उसका गला घोंट दिया गया। मृत विवाहिता धनडीहा गांव निवासी विकास कुमार की 22 वर्षीया पत्नी अमृता कुमारी थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाहिता की सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

अमृता कुमारी जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के प्राण बिगहा गांव निवासी कमलेश चौधरी की पुत्री थी। उसकी मौसी मीना देवी ने बताया कि अमृता की शादी पिछले साल आठ जून को कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव निवासी गणेश चौधरी के पुत्र विकास कुमार के साथ हुई थी। शादी के छह माह के बाद ही उसके पति और ससुराल वालों द्वारा बाइक की मांग की जाने लगी थी। उसे लेकर उसे अक्सर प्रताड़ित भी किया जा रहा था और मारपीट की जाती थी। पांच दिन पूर्व भी उसके पति और ससुराल वालों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी।

उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व फोन से बात हुई थी, तब उसने मारपीट करने की जानकारी दी थी। इसी बीच बुधवार की देर रात उसके ससुर गणेश चौधरी द्वारा फोन कर सूचना दी गयी कि अमृता की मौत हो गई है। सूचना पाकर परिजन उसके ससुराल धनडीहा गांव पहुंचे, तो देखा कि अमृता का शव जमीन पर पड़ा है। पुलिस भी पहुंच चुकी है। पुलिस द्वारा अमृता के ससुर गणेश चौधरी और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका पति फरार हो गया है।

Amrita murder in Dhandiha Koilwar: अमृता की मौसी मीना देवी द्वारा उसके पति विकास कुमार, ससुर गणेश चौधरी और सास पर लाठी-डंडों से गला घोंटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। इधर, पुलिस की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अमृता की मौत गला घोंटने या फांसी के कारण दम घुटने से होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। ।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular