shot in Ara Gangi – पैर में गोली लगने के बाद डर के कारण भाग गया था ऑटो चालक
आरा सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
shot in Ara Gangi आरा। गांगी गोलंबर पर शुक्रवार की दोपहर अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में एक ऑटो चालक को भी गोली लगी है। उसके पैर में गोली लगी है, लेकिन डर के कारण वह भाग गया था। काफी देर बाद जब स्थिति समान्य हुई तो वह सदर अस्पताल पहुंचा। उसके बाद उसका इलाज किया गया। बड़हरा के पंडितपुर गांव निवासी ऑटो चालक वकील कुमार राम के अनुसार शुक्रवार की दोपहर वह गांगी गोलबंर के पास ऑटो लेकर खड़ा था। वहां उससे एजेंटी वसूल की जा रही थी। इस बीच अचानक गोलियां चलने लगी। गोली लगने से एजेंटी वसूल रहा युवक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी। वह जबतक कुछ समझ पाता, तबतक उसके पैर में भी गोली लग गयी। उसके बाद डर के कारण वह ऑटो लेकर भाग गया।
Mahuli Bhojpur – घटनास्थल से पुलिस को मिले छह खोखे और दो गोलियां
Ara court – गवाही नहीं देने पर कोर्ट हुआ नाराज, थानाध्यक्ष सहित दो दारोगा को कस्टडी में लेने का आदेश
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने