Ara Bar Association : अधिवक्ताओं में शोक की लहर, लोगों ने व्यक्त की संवेदना
खबरे आपकी Ara Bar Association आरा: जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल शरण वर्मा का असामयिक निधन हो गया। उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन से अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर जिले के न्यायिक पदाधिकारियो, अधिवक्ताओं एवं अन्य लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।
बता दें कि स्व. गोपाल शरण वर्मा आरा शहर के शिवगंज निवासी होम्योपैथ के प्रसिद्ध चिकित्सक स्व. लक्ष्मी चरण वर्मा के पुत्र थे। वे अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र राजू, मनोज एवं गुड्डू समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बताया जाता है करीब 10 दिन पूर्व उनका ऑपरेशन दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में हुआ था। सोमवार की शाम चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उन्हें एंबुलेंस से वापस आरा ला रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
Ara Bar Association President Gopal Sharan Verma passes away
गोपाल शरण वर्मा के निधन से अपूरणीय क्षति-अमित
पढ़े :- पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा,भोजपुर के पीरो के रहने वाले हैं गिरफ्तार तस्कर
आरा। ऑल इंडिया लायर्स एसोसिएशन जस्टिस के राष्ट्रीय नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने कहा की भोजपुर जिला बार के अध्यक्ष गोपाल शरण वर्मा का निधन न्याय जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। जिसको भविष्य में भर पाना संभव नहीं है। वे मृदुभाषी, मिलनसार स्वभाव के वकील थे। हमेशा बार एसोसिएशन के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते थे, उनके निधन से न्याय व्यवस्था में क्षति हुई है।
पढ़े :- लालू यादव के बेहद करीबी जगदानंद सिंह पर भड़के तेजप्रताप ने लगाये गंभीर आरोप