Ara buniyad center में उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत डीएम रोशन कुशवाहा ने किया वितरण
दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु किया गया प्रेरित
आरा। जिले के आरा शहर स्थित बुनियाद केंद्र (Ara buniyad center) में शनिवार को उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत वृद्धजनों के बीच निःशुल्क चश्मा का वितरण जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा किया गया। इसी के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु भी प्रेरित किया गया। बुनियाद केंद्र (Ara buniyad center) स्थित मोबाइल Van को भी पीडब्ल्यूडी वोटर्स को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री कुशवाहा द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
Rugby Football Team के कप्तान धीरज कुमार को दिव्यांग जनों के स्वीप आईकॉन के रूप में डीएम द्वारा किया गया सम्मानित
इस अवसर पर डीडीसी हरी नारायण पासवान, अनुमंडलाधिकारी आरा सदर वैभव श्रीवास्तव, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि चौधरी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुश्री नूरी प्रवीण एवं डीपीएम बुनियाद केंद्र रीमा सिन्हा सहित सभी कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बिहार राज्य दिव्यंजन Rugby Football Team के कप्तान धीरज कुमार को दिव्यांग जनों के स्वीप आईकॉन के रूप में जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
शाहपुर के सहजौली में फुटबॉल का महामुकाबला,यूपी के वाराणसी बनाम बिहार के पटना की टीम के बीच होगा मैच
जाप के प्रदेश नेता और माले के चर्चित पूर्व नेता के बेटे को भी नोटिस