Ara city – अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने हेतु चार घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
आरा शहर में विधुत आपूर्ति बंद होने से प्रभावित क्षेत्र देखें
आरा शहर (Ara city) में power बिजली सप्लाई की बेहतर व्यवस्था हेतु विधुत विभाग प्रयत्नशील शील है। अपनी उम्र पूरी कर चुके तार को जहा विधुत विभाग ने बदलने का काम किया वही अब बढ़ते लोड को कम करने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफर लगाया जा रहा है। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के लग जाने से ओवरलोड की समस्या एवं लो वोल्टेज की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। उपभोक्ताओं को बिजली उपकरणों के खराब होने का खतरा भी नही रहेगा।
अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने हेतु चार घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
आरा शहर (Ara city) में अतिभारित ट्रांसफार्मर के लोड को कम करने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने हेतु 15 अक्टूबर 2020 (गुरुवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत शक्ति उपकेंद्र, धरहरा से निकलने वाला 11 KV शीशमहल चौक फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
Ara city – today there will be no electricity for four hours
विधुत आपूर्ति बंद होने से प्रभावित क्षेत्र
Ara city power आरा शहर में विधुत आपूर्ति बंद होने से प्रभावित क्षेत्र में शीशमहल चौक, मिल्की मुहल्ला, महाजन टोली, रुई गली, चित्रटोली रोड, आम्रपाली मार्केट, नाला मोड़, सिंडिकेट, आरण्यदेवी, सिंह कॉलोनी तथा मीरगंज है।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
भोजपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है जुलाई माह के बाद पुलिस ने 47 हथियार और 160 गोलियां बरामद कर चुकी है