Ara City – आरा शहर में पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निकाला गया फ्लैग मार्च
आरा। Ara City भोजपुर में आसन्न विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन तत्पर है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम पुलिस- प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं एसपी हर किशोर राय ने किया।
फ्लैग मार्च टाउन थाना से शुरू होकर नाला रोड, चौधरीयाना, ट्रक सिडीकेट, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज मोड़, अस्पताल रोड, मठिया मोड़, करमन टोला, नवादा, स्टेशन रोड होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हो गया। फ्लैग मार्च के दौरान आगे-आगे क्रॉस मोबाइल के जवान चल रहे थे फ्लैग मार्च के दौरान आगे-आगे क्रॉस मोबाइल के जवान चल रहे थे। फ्लैग मार्च में अश्वारोही सशस्त्र पुलिस बल, पारा मिलिट्री फोर्स, महिला पुलिस एवं नगर, नवादा, मुफ्फसिल, महिला थाना पुलिस की टीम शामिल थी।
पटना की ट्रांसजेंडर मोनिका बनेंगी पीठासीन पदाधिकारी,ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर
केरल में पोस्टेड भोजपुर का जवान हुआ शहीद,दिसंबर महीने में होनी थी शादी
आश्चर्य है लालू यादव के पैतृक गांव विधानसभा में कभी नही जली लालटेन
लालू डेरा में ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया दियारा इलाका,दबंग नामजदों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की
हत्या क्यों और किसने की? राज खोलना भोजपुर पुलिस के लिये चुनौती,खोजी कुत्ते को नहीं मिला सुराग