Corona winner सभी को हेल्थ हेवन अस्पताल से सम्मान पूर्वक किया गया डिस्चार्ज
खबरे आपकी बिहार/आरा: Corona winner आरा शहर के चंदवा स्थित हेल्थ हेवन हॉस्पिटल में भर्ती पांच मरीज कोरोना से जंग जीतकर विजेता बने। हास्पीटल से शुक्रवार को तीन तथा शनिवार को दो मरीजो को सम्मानपूर्वक डिस्चार्ज किया गया। इनमें क्लब रोड, आरा निवासी पार्थो गांगुली, शाहपुर के सहजौली निवासी लालमुनि देवी, शाहपुर निवासी प्रदीप पाण्डेय, नई पुलिस लाइन के अमित कुमार प्रसाद और गनौली निवासी बुजुर्ग चन्द्रदेव सिंह हैं।
डॉ. कुमार जितेन्द्र ने सभी मरीजो को माला पहना कर विदा किया
पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट
इस अवसर पर अस्पताल निदेशक डॉ. कुमार जितेन्द्र ने सभी मरीजो को माला पहना कर विदा किया, साथ ही हॉर्लिक्स का डब्बा एवं जरूरी दवाएं देकर भविष्य में किसी भी तरह की चिकित्सा के लिए संपर्क में रहने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि विगत दो हफ्तों से ये सभी मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे और अंततः कोरोना पर विजय हासिल किए।
पैरामेडिकल स्टाफ के निःस्वार्थ सेवा भाव से ये हुआ संभव:-डॉ. कुमार
पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत
डॉ. कुमार ने बताया कि सभी पैरामेडिकल स्टाफ के निःस्वार्थ सेवा भाव से ये संभव हो पा रहा है। बताते चले कि इससे पूर्व भी इस हॉस्पिटल से 16 कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए। अभी भी लगभग दस संक्रमित मरीजों का ईलाज चल रहा है। इस मौके पर आईसीयू इंचार्ज राजा शर्मा, अमरेंद्र कुमार, पिंटू भट्ट एवं हॉस्पिटल मैनेजर विद्या सागर सिंह उपस्थित रहें।
पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस
पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी