Ara Jail Road – पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
खबरे आपकी Ara Jail Road आरा शहर के खेताडी मुहल्ला जेल रोड के समीप शुक्रवार की रात्रि नाले में डूबने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई। उसका शव शनिवार की सुबह बरामद हुआ। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
Ara Jail Road-Elderly death due to drowning in sewer
घटना के बाद मृतक के घर में मचा कोहराम
पति के दोस्त से महिला को हुआ प्यार, प्रेमी संग फरार
जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के खेताड़ी मोहल्ला वार्ड नंबर-24 निवासी स्व.हीरालाल प्रसाद का 55 वर्षीय पुत्र जवाहर प्रसाद है। वह पेशे से रिक्शा चालक था। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है। हादसे के बारे में सब के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
दो साल से अधिक समय तक एक थाने में जमे अफसरों का तबादला
आरा जेल के एक बंदी की बातचीत के ऑडियो में कही जा रही हत्या की बात
स्वतंत्रता संग्राम और वीर कुंवर सिंह के वीरता का गवाह है गंगानदी का शिवपुर घाट