Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeजेल के पीछे फेंक दिया शव और पैसे से की मौज-मस्ती, दो...

जेल के पीछे फेंक दिया शव और पैसे से की मौज-मस्ती, दो गिरफ्तार

Ara painter murder case: बलबतरा निवासी नइम कौसर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है, उसमें नगर थाने के ही अबरपुल निवासी मो. गुड्डू, खेताड़ी मोहल्ला निवासी मो. अदीम और चौधरियाना निवासी मो. शादाब को नामजद किया गया है। दो-तीन अज्ञात को भी आरोपित किया गया है।

  • पेंट कराने के बहाने बुलाकर ले गये और कर दी हत्या, दो गिरफ्तार
  • साले की तहरीर पर तीन नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
  • हत्या के बाद पेंटर की जेब से निकाल दस हजार रुपए और खूब की मस्ती
  • हत्या के कारणों का खुलासा करने को गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही पुलिस
  • ईद की सुबह घर से निकले पेंटर का रविवार की दोपहर मिला था शव

Bihar/Ara: आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी पेंटर मो. जमीरुद्दीन उर्फ गोरख की हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। पेंटर के साले बलबतरा निवासी नइम कौसर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है, उसमें नगर थाने के ही अबरपुल निवासी मो. गुड्डू, खेताड़ी मोहल्ला निवासी मो. अदीम और चौधरियाना निवासी मो. शादाब को नामजद किया गया है। दो-तीन अज्ञात को भी आरोपित किया गया है।

इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मो. गुड्डू और मो. शादाब को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि शादाब फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।

Ara painter murder case: प्राथमिकी में कहा गया है कि नइम कौसर ईद के दिन अपने बहनोई जमीरूद्दीन के घर रौजा गया था। दोपहर करीब 12 बजे तीनों नामजद सहित अन्य आरोपित बहनोई के घर पहुंचे और कहा कि एक घर पेंट करना है। उसके बाद मकान दिखाने के बहाने सभी उसके बहनोई को लेकर चले गए। रात तक जब उसके बहनोई घर नहीं पहुंचे, तो उनकी खोजबीन शुरू की गयी।

रविवार की सुबह उनलोगों ने मो. गुड्डू से पूछताछ की तो, उसने हत्या की बात स्वीकार की। कहा कि रात में ही सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है। उसके जेब से दस हजार रुपए भी निकाल लिया गया है। उस पैसे से मौज-मस्ती भी की है। उसका शव जेल के पीछे फेंक दिया गया है। उसके बाद वे लोग गुड्डू को लेकर जेल के पीछे गये, तो वहां उसके बहनोई का शव पड़ा था।

- Advertisment -

Most Popular