Ara Sadar Hospital आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर में मची रही अफरा-तफरी
Ara Sadar Hospital आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक महिला ने परिसर में ही बच्चे को जन्म दे दिया। घर से सदर अस्पताल आने में प्रसूता को पहले ट्रैफिक जाम से दो-चार होना पड़ा, बाद में कोरोना जांच चक्कर में प्रसूता ने परिसर में ही नवजात बच्चे को जन्म दे दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि प्रसूता आरा शहर के बिन टोली निवासी अजय कुमार की पत्नी रूबी देवी है। उसे आज दोपहर डिलेवरी को लेकर दर्द हुआ। इसके बाद परिजन उसे डिलेवरी के लिए सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) ले आए। लेकिन शहर में ट्रैफिक जाम के चलते काफी देर हो गई। जैसे ही वह प्रसूति वार्ड में पहुंची। उसे कोरोना जांच के लिए इमरजेंसी वार्ड में भेज दिया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में वह कोरोना जांच के लिए खड़ी रही। तभी उसे वह दर्द से कराहने लगी। इसी दरमियान प्रसुता ने परिसर में ही एक नवजात शिशु को जन्म दे दिया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में प्रसूति वार्ड से नर्स को बुलाया गया। तब जाकर उसे वार्ड में ले जाया गया।
पहले ट्रैफिक जाम से हुआ विलंब, बाद में कोरोना जांच के चक्कर में प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म
बता दें कि शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों लग जा रहे हैं। जाम के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों और फुटपाथ पर अतिक्रमण होने तथा गाड़ियों की बेतरतीब ढंग से पार्किंग को लेकर आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। इतना ही नहीं एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जाम की समस्या नासूर बन जा रही है।
संगीतकार अरूण सहाय ने कहा कि आरा में सदैव गुणी कलाकारों का स्वागत हुआ
टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला में गुरुवार की रात मारी गयी थी गोली
आरा शहर के बिचली रोड स्थित एक मार्केट में चल रहा था अवैध रेलवे ई-टिकट का धंधा
भोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस