Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsपांच हजार रुपये घूस लेते अंचल निरीक्षक गिरफ्तार

पांच हजार रुपये घूस लेते अंचल निरीक्षक गिरफ्तार

Arrah Block दाखिल खारिज करने के नाम पर ऑफिस में घूस ले रहा था सीआई

खबरे आपकी बिहार/आरा:- Arrah Block आरा सदर अंचल के सीआई को पुलिस ने शुक्रवार को घूस लेने में गिरफ्तार किया है। सीआई को अंचल कार्यालय परिसर से ही गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सीआई अनिल कुमार है। वह दाखिल खारिज करने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था। एसपी हर किशोर राय द्वारा गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि सीआई द्वारा एक व्यक्ति से दाखिल खारिज करने के नाम पर तीस हजार रुपये की मांग की गयी थी। शुक्रवार को वह उस व्यक्ति से पांच हजार रुपये ले रहा था। तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरा सदर अंचल ऑफिस कैंपस से पुलिस ने सीआई को पकड़ा

पढ़े:- छेड़खानी के आरोप में पकड़े गये थे पिता-पुत्र, बेटा हो गया फरार,एएसआई पर गिरी गाज

बताया जाता है कि सीआई की मांग से परेशान व्यक्ति द्वारा एसपी से शिकायत की गयी थी। उसके बाद एसपी के निर्देश पर टीम बनाकर अंचल ऑफिस भेजा गया। इस दौरान सीआई को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी में डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार सिंह और डीआईयू के दारोगा अवधेश कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Arrah block inspector arrested
आरा प्रखंड अंचल निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Advertisment -

Most Popular