Monday, April 21, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में पिस्टल बेचने की डील, व्हाटसएप से भेजा गया था 37...

आरा में पिस्टल बेचने की डील, व्हाटसएप से भेजा गया था 37 फोटो

आरा नवादा थाने की पुलिस द्वारा हथियारों की खरीद-बिक्री से पहले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फायरिंग और गोलियों के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम तीनों को जवाहर टोला बोरिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है।

Arrah Crime News: आरा नवादा थाने की पुलिस द्वारा हथियारों की खरीद-बिक्री से पहले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फायरिंग और गोलियों के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम तीनों को जवाहर टोला बोरिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है।

  • हाइलाइट : Arrah Crime News
  • हथियारों की खरीद-बिक्री की डील फाइनल होने से पहले पकड़े गए तीन तस्कर
  • फायरिंग और गोली के साथ वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई:
  • नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला से मंगलवार की शाम पकड़े गए तीनों
  • अपराधियों के पास से वायरल वीडियो में इस्तेमाल दोनों मोबाइल भी बरामद
  • मोबाइल से मिले हथियार तस्करी के साक्ष्य, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

Arrah Crime News: आरा नवादा थाने की पुलिस द्वारा हथियारों की खरीद-बिक्री से पहले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फायरिंग और गोलियों के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम तीनों को जवाहर टोला बोरिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन तस्करों में महावीर टोला निवासी मंटू यादव उर्फ सागर कुमार, जवाहर टोला निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ लल्लू कुमार और चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी पिंटू कुमार उर्फ सन्नी शामिल हैं।

Bharat sir
Bharat sir

पिंटू कुमार उर्फ सन्नी फिलहाल करमन टोला स्थित अपने मामा के घर रहता है। मंटू यादव और लल्लू कुमार के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। उनमें हथियार की खरीद-बिक्री के सबूत और वायरल वीडियो भी मिले हैं। अमित कुमार सिंह उर्फ लल्लू द्वारा फायरिंग करते, जबकि मंटू यादव उर्फ सागर कुमार को वायरल वीडियो में हथियार और गोलियों के खेलते देखा जा रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

एएसपी परिचय कुमार की ओर से बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम दो वीडियो वायरल हुए थे। उसमें एक लड़के को फायरिंग जबकि दूसरे को गोली व हथियार के साथ खेलते देखा जा रहा था। उस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल दोनों अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। वीडियो का सत्यापन और उसमें शामिल दोनों लड़कों की पहचान करते टीम द्वारा जवाहर टोला से दोनों को गिरफ्तार किया गया।

दोनों की निशानदेही पर पिंटू कुमार उर्फ सन्नी को दबोचा गया। पूछताछ में इनके द्वारा हथियार और गोली की तस्करी करने की बात स्वीकार की गयी है। उस आधार पर तीनों से हथियारों के बारे में पूछताछ की गयी और इनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फायरिंग और वीडियो वायरल के मामले में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Arrah Crime News: दो पिस्टल की चल रही थी बेचने की बात, व्हाटसएप से भेजा गया था 37 फोटो

महावीर टोला निवासी मंटू यादव उर्फ सागर कुमार अमित कुमार सिंह उर्फ लल्लू और पिंटू कुमार उर्फ सन्नी के साथ मिल हथियारों की खरीद-बिक्री करता है। उसकी फिलहाल किसी से दो पिस्टल बेचने की बात चल रही है। उसके लिए मंटू यादव उर्फ सागर द्वारा व्हाटसएप के जरिए खरीदने वाले को 37 पिस्टल का फोटो भेजा गया था। हालांकि डील अभी फाइनल नहीं हुई थी।

नवादा थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में इस बात का उल्लेख किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार फायरिंग एवं हथियार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सत्यापन में लगी थी। उस क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो में दिख रहे दोनों लड़कों की पहचान की गयी। उस क्रम में पता चला कि दोनों हथियारों की तस्करी करते हैं। इनके द्वारा दहशत पैदा करने के लिए अक्सर फायरिंग की जाती है।

सत्यापन के दौरान पता चला कि दोनों फिलहाल हथियार का सौदा तय करने के लिए जवाहर टोला बोरिंग के पास पहुंचे हैं। उस आधार पर पुलिस टीम तत्काल जवाहर टोला बोरिंग के पास पहुंची। वहां वायरल वीडियो में दिख रहे दो सहित लड़के तीन लड़कों को पकड़ा गया। पूछताछ में मंटू यादव उर्फ सागर कुमार और अमित कुमार सिंह उर्फ लल्लू द्वारा फायरिंग करने व हथियार के साथ वीडियो बनाने की बात स्वीकार की गयी। उसके अलावा हथियार की खरीद-बिक्री करने की बात भी स्वीकार की गयी।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular