Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
Homeराजनीतआरा के मेयर व् उपमेयर प्रत्याशियों की सरगर्मी तेज

आरा के मेयर व् उपमेयर प्रत्याशियों की सरगर्मी तेज

खबरे आपकी बिहार Arrah mayor candidates मेयर व डिप्टी मेयर के पद का फैसला अब सीधे जनता के हाथों में होगा। पहली बार सीधे चुनाव को ले आरा नगर निगम के मेयर पद के लिए सरगर्मी शुरू हो गई है। बैठकों में रणनीति बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ को आरक्षण रोस्टर का इंतजार है तो कई खुद को अभी से प्रत्याशी घोषित कर संपर्क अभियान में कूद पड़े हैं। कुछ संभावित प्रत्यशियों की ओर से डोर टू डोर कैम्पेनिंग शुरू कर दी गई है। इसके तहत आरा नगर निगम में भी अब संभावित प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचना शुरू कर दिए हैं।

Arrah mayor candidates: बैठक में राकेश रंजन उर्फ पुतुल मेयर पद के उम्मीदवार घोषित

आरा शहर के अस्पताल रोड स्थित मां आरण्य यात्री निवास में रविवार को शहर के बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भोजपुर व्यवसायिक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राजेश प्रसाद उर्फ मुन्ना जी ने की। संचालन दवा व्यवसायी बिंदु केसरी ने किया।

Bharat sir
Bharat sir

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने आगामी आरा नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर अपना-अपना सुझाव प्रकट किया तथा सर्वसम्मति से शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राकेश रंजन उर्फ पुतुल गुप्ता को मेयर पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा की।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
Arrah mayor candidates

इस मौके पर राकेश रंजन उर्फ पुतुल ने कहा कि आरा शहर को जलजमाव से मुक्ति के लिए वृहत पैमाने पर भूगर्भ नालों और सम्प हाउस का निर्माण, नहर के किनारे पेड़ लगाना, शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने, शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त और चौड़ीकरण कराकर डिवाइडर का निर्माण करना, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। महिलाओं एवं पुरुष के लिए शहर में जगह-जगह शौचालय बनाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने का कार्य किया जाएगा साथ ही जनता से संवाद कर विकास को गति प्रदान किया जाएगा। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि आप साथ दें। मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।

इस अवसर पर सुनील कुमार गुप्ता, बबलू कुमार वर्मन, बबलू चंद्रवंशी, बंटी कुमार, सोनू गुप्ता, शिवजी सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अमित आर्या, दिलीप कुमार, अक्षय कुमार, विनोद सिंह, आदित्य गुप्ता, अनि भूषण, पंकज सिंह, सूरज स्वर्णकार, अंजू अग्रवाल, चिकू गुप्ता, संजीव गुप्ता, टुन्ना पासवान, राजा गुप्ता, रंजन ठाकुर, सत्येंद्र कुमार, भरत सिंह, रामबाबू केसरी, वीर बहादुर यादव सहित कई थे।

कई चर्चित चेहरे भी उतरे चुनावी मैदान में

Arrah mayor candidates वही आरा नगर निगम के मेयर एवं उपमेयर पद के चुनाव हेतु कई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके है जिनमे कुछ नाम काफी चर्चा में है। कैट के भोजपुर जिला अध्यक्ष सह भाजपा नेता प्रेम पंकज उर्फ़ ललन,राजद नेता मुकुल यादव ,जाप नेता लड्डू यादव , पूर्व मेयर अवधेश यादव , ब्राम्हण महासभा शाहाबाद के अध्यक्ष अंजनी तिवारी सहित कई चर्चित चेहरा अब खुल कर मैदान में उतर डोर टू डोर कैम्पेनिंग कर रहे है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular