Tuesday, April 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरातनिष्क शोरूम लूट कांड में पुलिस अफसर व कर्मियों पर गिरी गाज

तनिष्क शोरूम लूट कांड में पुलिस अफसर व कर्मियों पर गिरी गाज

SP Raj suspends policemen: तनिष्क शोरूम लूट कांड के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस अफसर एवं कर्मियों पर अंततः कार्रवाई कर दी गई है।

SP Raj suspends policemen: तनिष्क शोरूम लूट कांड के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस अफसर एवं कर्मियों पर अंततः कार्रवाई कर दी गई है।

  • हाइलाइट्स: SP Raj suspends policemen
    • आरा नगर व नवादा थाना के 7-7 क्रॉस मोबाईल के जवान को भी तत्काल प्रभाव से हटाया गया
    • एसपी राज द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर की गई कार्रवाई

आरा: तनिष्क शोरूम लूट कांड के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस अफसर एवं कर्मियों पर अंततः कार्रवाई कर दी गई है। एसपी राज के द्वारा इस मामले में कार्रवाई की गई है। एसपी राज ने बताया कि 10 मार्च 25 की सुबह आरा नगर थानान्तर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना घटित हुई।

Bharat sir
Bharat sir

उक्त घटित घटना में लापरवाही बरतने के कारण पुअनि मनोज तिवारी, प्रभारी (ईआरवी-4) डायल-112 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके अलावे महिला सिपाही स्वीटी कुमारी, एवं सिपाही मंटू कुमार (इआरवी-4) डायल-112 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इसके अलावे (इआरवी-4) डायल-112 के (आर्मी) चालक अरविन्द कुमार, आरा नगर थाना एवं आरा नवादा थाना के 7-7 क्राॅस मोबाइल के जवान को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।

- Advertisment -
Bhim Rao Ambedkar
Bhim Rao Ambedkar

Most Popular