Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा में अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो धंधेबाज चढें हत्थे

आरा में अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो धंधेबाज चढें हत्थे

  • चीता टीम को मिली सफलताः
  • मुख्य तस्कर फरार, ऑल्टो कार और एक मोबाइल किया जब्त

English liquor आरा शहर के सर्वोदय नगर के पास खड़ी बिना नंबर की कार से मिली शराब

खबरे आपकी आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर के समीप से पुलिस ने सोमवार को अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। शराब की खेप बिना नंबर की खड़ी एक अॉल्टो कार से जब्त की गयी। पकड़े गये धंधेबाजों में भोजपुर जिले के अजिमाबाद थाना क्षेत्र के चिलहर गांव निवासी ऋषभ कुमार और मेघरिया गांव निवासी अमित कुमार शामिल हैं। इनके पास से एक मोबाइल भी बरामद की गयी है।

Republic Day
Republic Day

पढ़े : उषा कंपनी के नाम पर बेचे जारहे 23 पंखे बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

नवगठित चीता टीम को यह सफलता मिली है। एसपी राकेश कुमार दूबे ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरा शहरी क्षेत्र में कार से अंग्रेजी शराब English liquor की खेप लाये जाने की सूचना मिली। इस आधार पर चीता टीम द्वारा सर्वोदय नगर के पास छापेमारी कर ऑल्टो कार पकड़ी गयी।

English liquor car
English liquor Car

पढ़े : नाच के दौरान एक युवक द्वारा तबातोड़ हर्ष फायरिंग- नाच देखने गए दो बच्चो को लगी गोली

तलाशी के दौरान कार से 8 पीएम की 236 पीस (42.480) लीटर, मैकडेवल की  48 पीस (36 लीटर), मैकडेवल 375 एमएल की 144 पीस (42.750) लीटर, रॉयल स्टेग 750 एमएल की 12 पीस (9 लीटर) और रॉयल स्टेग 375 एमएल की 96 पीस (36लीटर) शराब बरामद की गयी। उसके बाद दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर गिरोह की जानकारी ले रही है।

पढ़े : मान बढ़ाव-शान बढ़ाव भोजपुरी के अभिमान बढ़ाव

हालांकि बताया जा रहा है कि मुख्य तस्कर भागने में सफल रहा। वह उदवन्तनगर थाना क्षेत्र के भेलाई इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पढ़े : आरा का चर्चित धर्मन चौक – मार्केट पर कब्जे की दो परिवारों की दुश्मनी – फांसी की सजा 

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular