Sunday, September 8, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारAxis Bank Ara : लूट कांड में एक अपराधी को पुलिस ने...

Axis Bank Ara : लूट कांड में एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Axis Bank Ara :आरा के पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक लूटकांड में भोजपुर पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने बैंक लूट कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

Axis Bank Ara :आरा के पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक लूटकांड में भोजपुर पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने बैंक लूट कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

  • हाइलाइट : Axis Bank Ara
    • एक्सिस बैंक में बीते दिसंबर महीने में करीब 17 लाख रुपयों की हुई थी लूट
    • पांच अपराधियों ने चार मिनट में बैंक घुस कर हथियार के बल पर करीब 17 लाख रुपया लूट लिया था

आरा: आरा के पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक लूटकांड में भोजपुर पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने बैंक लूट कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है, साथ ही उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

सूत्र के अनुसार गिरफ्तार अपराधी की पहचान वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर निवासी सूरज कुमार के रूप में बताई जा रही है। मामला बीते दिसंबर महीने में आरा के पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक में पांच अपराधियों ने घुस कर हथियार के बल पर करीब 17 लाख रुपया महज 4 मिनट में लूटकर फरार हो गये थे।

पढ़ें : आरा एक्सिस बैंक लूट, महज 4 मिनट में वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार

शाखा प्रबंधक के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम गठित की और जांच शुरू कर दी। गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में आरा के प्राइवेट बस स्टैंड श्रीटोला से लूटकांड में शामिल एक अपराधी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में अपराधी ने एक्सिस बैंक लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह समस्तीपुर जिला में भी कई लूट कांड में शामिल रहा है।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular