Thursday, November 14, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यआरा में आयुष काढा का किया गया वितरण

आरा में आयुष काढा का किया गया वितरण

आरा। बिहार राज्य आयूष समिति द्वारा आयुष काढ़ा (Ayush kadha) का पैकेट जिलों को उपलब्ध कराया गया है वैसे कोरोना मरीज जो कि होम आइसोलेशन में है उन्हें आयुष काढ़ा वितरण हेतु जिला आयुष समिति के अध्यक्ष डॉ जफर सादिक को आयुष काढ़ा (Ayush kadha) उपलब्ध कराया गया है।

भोजपुर जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में हुआ वितरण

भोजपुर में एसआई व एएसआई समेत चार दर्जन पुलिस अफसरों का तबादला

Bijay

जिला आयुष समिति के अध्यक्ष डॉ. जफर सादिक के देखरेख में भोजपुर एवं बक्सर दोनों जिलों में प्राप्त रोगियों के सूची के अनुसार सभी प्रखंडों में आयुष काढ़ा (Ayush kadha) का वितरण किया जाएगा।

jhuniya -devi

वही बुधवार को शुरुआत करते भोजपुर जिले में डॉ. रविंद्र प्रसाद, संजय कुमार पाठक स्टोनो एवं संजय कुमार सिंह परचारी जिला संयुक्त औषधालय द्वारा आरा प्रखंड के कोरोना मरीज जो होम आइसोलेशन में है। उनके घर जाकर आयुष काढ़ा (Ayush kadha) का वितरण किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार डॉ.जफर सादिक, दीपक कुमार मिश्रा एवं चुन्नू कुमार मिश्रक के द्वारा तीन सितंबर को बक्सर जिला में प्राप्त रोगियों के सूची के अनुसार होम आइसोलेशन सेंटर में रहने वाले मरीजों को आयुष काढ़ा (Ayush kadha) वितरण किया जाएगा।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

आरा में हथियारों की खेप के साथ तस्कर गिरोह के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार

भोजपुर के बेलवनिया बाजार SBI बैँक से फर्जी अंगूठा निशान लगा पर्ची के माध्यम की गई निकासी

शाहपुर के आलू व्यवसायी के भाई को गोली मारकर घायल करने के मामले में नया मोड़

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular