Babura – आरा-छपरा मार्ग पर बबुरा पेट्रोल पंप के समीप रविवार की दोपहर घटी घटना
खबरे आपकी आरा। आरा-छपरा मार्ग पर बड़हरा थाना क्षेत्र के Babura बबुरा पेट्रोल पंप के समीप रविवार को बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में छपरा निवासी ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना के ऑटो को बचाने के क्रम में हुआ। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही।
जानकारी के अनुसार मृत चालक छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयाटोला बिशुनपुर गांव निवासी शंभूनाथ राय का 20 वर्षीय अर्जुन कुमार है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल करवाया गया।
जानकारी के अनुसार बालू लदा ट्रैक्टर छपरा की ओर जा रहा था। इसी बीच Babura बबुरा पेट्रोल पंप के समीप एक ऑटो अचानक तेल लेने के लिए पेट्रोल टंकी के तरफ घुम गया। जिसे बचाने के लिए ट्रैक्टर चालक ने प्रयास किया। लेकिन सड़क किनारे बिछ रहे पाइपलाइन के गड्ढे में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में चालक बुरी तरह दब गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर हटाकर शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया।
Babura – sand-laden tractor overturns, driver dies
Barmeshwar mukhiya-क्लू देने वालों को दस लाख का इनाम-चिपकाया गया पोस्टर
बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था। मृतक के परिवार में मां मुखा देवी, तीन बहन माया, मंजू व छाया एवं एक भाई कुंदन कुमार राय है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की मां मुखा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।