Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsपुलिस की गश्ती वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई: एएसआई समेत...

पुलिस की गश्ती वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई: एएसआई समेत तीन जख्मी

Badhra Keshopur Road : जख्मियों में होमगार्ड जवान इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

खबरे आपकी आरा/बिहार: केशोपुर-बखोरापुर मार्ग पर भोजपुर जिले के बडहरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के समीप शुक्रवार की देर रात पुलिस की गश्ती वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में वाहन पर सवार एक एएसआई समेत दो होमगार्ड जवान जख्मी हो गए। जख्मियों में एक होमगार्ड जवान को सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जबकि एसआई एवं एक होमगार्ड जवान का स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया।

Badhra Keshopur Road : बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के समीप शुक्रवार की देर रात घटी घटना

Badhra Keshopur Road

जानकारी के अनुसार जख्मियों में एएसआई डीएनसिंह, होमगार्ड जवान सुदर्शन यादव एवं अमर सिंह शामिल है। घटना के संबंध में बड़हरा थाना इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सभी जवान केशोपुर- बाखोरापुर मार्ग पर गश्ती करने के लिए निकले थे।

गश्ती के दरमियान केशोपुर गांव के समीप अचानक गश्ती वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे होमगार्ड जवान अमर सिंह गंभीर रूप से व एएसआई डीएन सिंह एवं होमगार्ड जवान सुदर्शन यादव मामूली रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद गंभीर हालत में इलाज के होमगार्ड जवान अमर सिंह को आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी पुलिसकर्मियो एवं उनके परिजनो से मिलकर घटना की जानकारी ली।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular