Sunday, January 19, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeचोरी के आरोप में युवकों को रंगेहाथ पकड़ा , पोल में बांध...

चोरी के आरोप में युवकों को रंगेहाथ पकड़ा , पोल में बांध की धुनाई

Barhabatara-पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों  को किया गिरफ्तार, बाइक बरामद

खबरे आपकी बिहार/आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के Barhabatara बरहबतरा मोहल्ले में शनिवार की सुबह चोरी के आरोप में पब्लिक ने दो युवकों पकड़ लिया। उसके बाद पोल में बांधकर दोनों की पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक बाइक भी बरामद हुआ। गिरफ्तार युवकों में शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर निवासी गोलू सिंह और नाला मोड़ के छोटू कुमार है।

Barhabatara-बिजली पोल में रस्सी से बांध चोरों की धुनाई
Barhabatara-बिजली पोल में रस्सी से बांध चोरों की धुनाई

मजदूरों का 13 हजार रुपया उड़ा लिया

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

Republic Day
Republic Day

बताया जाता है कि दोनों अपने साथियों के सहयोग से मारुतिनगर निवासी अरविंद ओझा की मारुति कार का बैटरी, स्टेपनी चोरी का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान डीजल चोरी कर लिया। इसके बाद बरहबतरा में एक मकान में प्रवेश कर गए। उक्त मकान में  कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले मजदूर रह रहे थे। युवकों ने इस दौरान मजदूरों का 13 हजार रुपया उड़ा लिया। वहां से डीजल चुरा रहे थे। तभी मजदूरों की नींद खुल गई और दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद आसपास के लोग भी जुट गये। इसके बाद दोनों को पोल में बांध कर पिटाई शुरू कर दी गयी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत द्वारा एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी
टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत द्वारा एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी

टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत द्वारा एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का मोबाइल भी चोरी हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पकड़े गये युवकों का एक गिरोह है। जो आसपास के इलाकों में चोरी करता रहता है। टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत ने बताया कि इस मामले में भुक्तभोगी के लिखित आवेदन के आधार पर गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular