Basantpur-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में शुक्रवार की सुबह घटी घटना
इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
खबरे आपकी आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में शुक्रवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
जानकारी के अनुसार मृतक Basantpur बसंतपुर गांव निवासी स्व. राजदेव रजक का 26 वर्षीय पुत्र भीम कुमार रजक है।वह पेशे से मजदूर था। इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सुबह शौच करने बधार में जा रहा था। जहां रास्ते में पहले से बिजली का तार टूट कर गिरा पड़ा था। रास्ते में जाने के दौरान वह उसी विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें- आरा में भी दिखेगी लाल और हरी लाइट,नये ट्रैफिक नियमों का करें पालन
स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बीच रास्ते में मृत अवस्था में पड़ा देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.आशुतोष कुमार ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही Basantpur बसंतपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया मनोज सिंह एवं पिरौंटा पंचायत के वर्तमान मुखिया रघुपति यादव आरा सदर अस्पताल पहुंचे। इसके पश्चात मृतक के परिजनों से मिले व घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधवाया।
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह
पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..