Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारअज्ञात वाहन ने बाइक सवार रिटायर आर्मी जवान को रौंदा, मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रिटायर आर्मी जवान को रौंदा, मौत

Berath गांव निवासी रिटायर आर्मी जवान तेज नारायण सिंह की जीरो माइल सड़क हादसे में मौत

सहार स्थित पीएनबी बैंक में गार्ड के रूप में थे कार्यरत

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

खबरे आपकी आरा। Berath भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रिटायर आर्मी जवान को रौंद दिया। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक आर्मी जवान मूल रूप से चौरी थाना क्षेत्र के Berath बेरथ गांव निवासी स्व.गोपाल सिंह के 65 वर्षीय पुत्र तेज नारायण सिंह है। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड में अपना मकान बनाकर सपरिवार रहते थे। वे फिलवक्त जिले के सहार स्थित पीएनबी में बैंक गार्ड के रूप में कार्यरत थे।

Tej Narayan Singh, a retired army jawan resident of Berath village, died in a zero mile road accident.

पढ़ें-आरा स्टेशन पर युवती को अकेले छोड़ भाग गया दगाबाज़ प्रेमी

उदवंतनगर के जीरो माइल स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने शनिवार की सुबह की घटना

इधर, मृतक आर्मी जवान के परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह अपने गांव बेरथ से बाइक से आरा के गोढना रोड स्थित अपने घर आ रहे थे। इसी बीच जीरो माइल स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में उनका सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। 

पढ़ें-सोना लूट दिल्ली भागने की फिराक में था टाइगर-नया गिरोह बना डाला डाका

मृतक के घर मचा हाहाकार

बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी रामावती देवी, दो पुत्र सतीश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह एवं एक पुत्री विनीता कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी रामावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़ें-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular