Bhelai murder : गोली मारकर हत्या कर शव को फेंके जाने की जताई जा रही आशंका
उदवंतनगर थाना क्षेत्र शीतलपुरा अहरा पुल के समीप बरामद हुआ शव
मो. वसीम खबरे आपकी Bhelai murder आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के शीतलपुरा अहरा पुल के समीप मंगलवार की शाम एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। युवक की गोली मारकर हत्या कर शव फेंके जाने की अंदेशा जतायी जा रही है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप
जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी देव बिहार पासवान का 22 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान है। वह गांव पर ही रहकर ही खेती गृहस्ती का काम करता था। इधर, मृतक की पत्नी ने अखिलेश सहित घर आए तीन लोगों पर हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है।
Bhelai murder-Called from home and killed a young man
पैसे के लेन देन में हुई हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
पढ़े :- बक्सर के तीन सगी बहनों का फेसबुकिया प्यार बना वेलेंटाइन डे सनसनी
मृतक की पत्नी ने बताया कि चार माह पूर्व उसके पति सोनू पासवान ने एक युवक से तीन हजार रुपया उधार लिया था। जिसके बाद उस युवक द्वारा उसकी बाइक ले लिया। वह अक्सर अपनी बाइक मांगा करता था।मंगलवार को करीब 11 बजे अखिलेश सहित तीन लोग उसे घर से बुलाकर ले गये। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले को दो बिंदुओं को केंद्र में रखकर तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पढ़े :- नाबालिग को प्रेमजाल शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाला दो बच्चे का बाप गिरफ्तार