Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsबालू माफियाओं के बीच हड़कंप, ओवरलोडेड अवैध बालू लदे 32 ट्रक जब्त

बालू माफियाओं के बीच हड़कंप, ओवरलोडेड अवैध बालू लदे 32 ट्रक जब्त

trucks loaded with sand seized:बालू के अवैध परिवहन / ओवरलोड बालू के परिवहन के रोकथाम हेतु जिला पदाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक, भोजपुर द्वारा एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, सदर आरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पिरो, जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, मोटरयान प्रवर्तन पदाधिकारी, थानाध्यक्ष नारायणपुर, पवना, संदेश, अजीमाबाद, SAP बल, BMP बल को शामिल किया गया

Bihar/Ara: अवैध खनन और परिवहन की सूचना मिलने पर भोजपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न थानों की पुलिस ने अवैध व ओवरलोड बालू ट्रकों के खनन व प्रेषण को लेकर सुबह करीब 03:00 बजे से सघन छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के क्रम में कुल 32 ओवरलोडेड / अवैध बालू लदे ट्रको को जप्त किया गया है ।

बालू के अवैध परिवहन / ओवरलोड बालू के परिवहन के रोकथाम हेतु जिला पदाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक, भोजपुर द्वारा एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, सदर आरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पिरो, जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, मोटरयान प्रवर्तन पदाधिकारी, थानाध्यक्ष नारायणपुर, पवना, संदेश, अजीमाबाद, SAP बल, BMP बल को शामिल किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

भोजपुर जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोड की रोकथाम हेतु विशेष छापेमारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से सुबह करीब 03:00 बजे से संघन छापेमारी किया गया।

trucks loaded with sand seized: छापेमारी के क्रम में पवना थाना में 02 ट्रक, नारायणपुर थाना-11. अजीमाबाद थाना -01, संदेश थाना- 18 कुल 32 ओवरलोडेड / अवैध बालू लदे ट्रको को जप्त किया गया है जिसमें 06 ट्रकों पर नारायणपुर थाना में प्राथमिकी एवं 02 चालक, 01 सहचालक एवं 03 पासर / लाईनर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। खनन विभाग द्वारा लगभग 1,00,00,000/- (एक करोड रू०) तथा परिवहन विभाग द्वारा लगभग 35,00,000/- (पैतिस लाख रू० ) का दंड अधिरोपित किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोड के विरूद्ध हो रही ताबडतोड़ छापेमारी से अवैध खननकर्त्ताओं / पासिंग गिरोह में भय का माहौल बना हुआ है। अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी एवं इसमें संलिप्त वाहनों एवं पासर गिरोह में शामिल अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इधर जिला प्रशासन द्वारा तड़के तीन बजे हुई इस कार्रवाई से इंट्री गिरोह व बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular